सारण :- जिले के मढौरा प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी की अध्यक्षता में वार्ड सदस्यों की बैठक आयोजित की गई।
इसके लिए प्रत्येक वार्ड सदस्य को षष्ठम वित्त आयोग से पंचायत द्वारा एक हजार रुपया दिया जायेगा जिससे सदस्य जलमिनार पर झंडातोलन करेगें, इसके साथ ही अपने वार्ड में सभी घरों पर झंडा अधिनियम के अनुसार झंडोतोलन के लिये प्रेरित करना है।
वही झंडोतोलन की बैठक में भी सात निश्चय को लेकर कई मुद्दे को वार्ड सदस्यो ने उठाया, वार्ड सदस्यों ने मेंटेनेंस की राशि, अब तक प्रभार नही मिलना, और ना ही मरम्मती की व्यवस्था करना सवाल को प्राथमिकता के तौर पर उठाया।
वही इस मामले ने बीडीओ सुधीर कुमार ने कहा कि जिस वार्ड में जो समस्या है, वहां के वार्ड सदस्य अपनी समस्याओं को लिखित रूप में दें, ताकि उसमें लगने वाले खर्च का आकलन करते हुए, स्टीमेट बनाकर पंचायत से उस राशि का डिमांड कर उस काम को पूरा कराया जाये।।