रसौली को हराकर जजौली की टीम फाइनल में।
सारण :- पानापुर प्रखंड के सारंगपुर डाकबंगला खेल मैदान पर हो रहे बादशाह प्रीमियर लीग टी-ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट का 13वा सीजन के दूसरे सेमीफाइनल में जजौली की टीम ने रसौली की टीम को 19 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिमन्यु इलेवन जजौली की टीम 19वें ओवर में 151 रनों पर ऑलआउट हो गई वही लक्ष्य का पीछा करती हुई आदर्श इलेवन रसौली की टीम भी 132 रनों पर ही सिमट गई।
इससे पहले दूसरे सेमीफाइनल मैच का उद्घाटन बीडीसी प्रतिनिधि रूपेश साह हलवाई ने फीता काटकर किया।
क्रिकेट समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथि का स्वागत फूल की माला पहनाकर किया।
इस मौके पर उन्होंने दोनो टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर बड़े आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के युवा खेल के प्रति जागरूक होते है। साथ ही खेल से जातिवाद की भावना खत्म होती है और टीम भावना विकसित होता है। क्रिकेट खेल में हमेशा संघर्ष करने की सीख मिलती है।
इस मौके पर टूर्नामेंट के संयोजक अनिल मल्होत्रा, सचिव इमरान अंसार, इंदेश राय, अशोक सिंह, रामरतन भगत सहित अन्य खेलप्रेमी उपस्थित थे।