तरैया, सारण।
प्रखंड के नारायणपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अनु कुमारी ने तरैया बीडीओ से पंचायत समिति की बैठक बुलाने की मांग की है। बीडीसी सदस्य अनु कुमारी ने इस संबंध में बीडीओ को एक पत्र भेजकर बैठक बुलाने की मांग की है।
बीडीओ को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि बीडीसी की बैठक की निर्धारित समय सीमा तीन माह से ज्यादा हो चुकी है। जनता के हित में तथा जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचे, इसके लिए बैठक आवश्यक हो गया है। उन्होंने कहा कि इंदिरा आवास, पन्द्रहवीं वित्त की राशि, शिक्षा, स्वास्थ्य , मध्याह्न भोजन समेत अन्य विषयों को लेकर बीडीसी की बैठक आवश्यक है।