सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड अन्तर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर समुदाय आधारित कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं का गोद भराई का कार्यक्रम किया गया।
इस मौके पर गर्भवती महिलाओं तथा उनके अभिभावकों को केंद्र पर बुलाया गया तथा नए मेहमान के आगमन की अग्रिम बधाई दी गई।
गर्भवती महिला को चुनरी ओढ़ाकर दुल्हन की तरह सजाया गया था।
इस मौके उपस्थित महिलाओं को सेविका ने उपहार एवं आशीर्वाद स्वरुप फल , मिठाई , नारियल तथा श्रृंगार सामग्री भेंट कि। महिलाओं ने मंगल गीत भी गाई जिससे उत्सव जैसा माहौल बन गया।
मौके पर सेविका ने उपस्थित लाभूको तथा उनके अभिभावकों को बताया कि जच्चा-बच्चा के सुरक्षा के लिए संतुलित भोजन, फल , हरा साग सब्जियों का सेवन इस अवस्था में भरपूर मात्रा में करनें की सलाह दी। जिससे कि बच्चे स्वस्थ रहेंगे। इस अवसर पर कई गर्भवती महिलाए उपस्थित थी।