
मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से किया संबोधन, हजारों ग्रामीण हुए शामिल…
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के विभिन्न स्थानों बसहिया देवी अस्थान, सतजोड़ा हाई स्कूल के निकट, बेलौर पंचायत भवन तथा रसौली पंचायत भवन पर बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना को लेकर मंगलवार को जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इन कार्यक्रमों में हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्चुअल माध्यम से इन कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए योजना की विशेषताओं और लाभों की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि सरकार लगातार आमजन को राहत पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है, और यह योजना ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के बिजली उपभोक्ताओं के लिए लाभकारी साबित होगी।
कार्यक्रम के दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों ने योजना से संबंधित पूछे गए सवालों के उत्तर दिए और उपभोक्ताओं को समय पर बिजली बिल भुगतान करने व बिजली की बचत करने की अपील की।
ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए सरकार के प्रति आभार जताया और उम्मीद जताई कि इस तरह की योजनाएं भविष्य में भी आम लोगों को राहत देती रहेंगी।