सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहाँ पंचायत के मोरिया गांव स्थित ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल में शनिवार को स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया।
उत्तीर्ण प्रतिभागियों को मेडल, सर्टिफिकेट एवं ट्राफी से पुरस्कृत किया गया।
आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ पानापुर जिला पार्षद रत्नेश कुमार भास्कर, निर्देशक डॉ अनिल कुमार ठाकुर एवं विद्यालय के सचिव सुनील कुमार ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर किया।
जिला परिषद रत्नेश कुमार भास्कर ने कहा कि संस्था द्वारा जो बच्चों की प्रतिभा को निखारने का काम किया जा रहा है, वह बहुत ही सराहनीय है। इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों में उत्साह की वृद्धि होती है और वे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होते हैं।कार्यक्रम के संचालन शिक्षक रविशंकर सर ने किया। उन्होने बताया कि बच्चों के बीच क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था
आयोजन में प्रथम वर्ग से वर्ग छ: तक के छात्रों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में बच्चों से गणित, हिन्दी, अंग्रेजी, विज्ञान, जनरल नॉलेज एवं कंप्युटर पर आधारित प्रश्न पूछे गए थे।सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए रौशनी कुमारी एवं शालू कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिन्हें मेडल,ट्राफी एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।
साथ ही प्रिंस कुमार, साहिल कुमार, पिंटू कुमार, सलोनी कुमारी, बिट्टू कुमार और आदित्य कुमार ने भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर मेडल एवं सर्टिफिकेट प्राप्त किया। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक डॉ अनिल कुमार ठाकुर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में प्रतिस्पर्द्धा की भावना जागृत करने में सहायक होती है। वही मौके पर विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित कुमार, प्रधानाध्यापक राकेश कुमार सहित अन्य शिक्षक एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।