
सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही मशरक-छपरा मुख्य मार्ग पर प्रखंड कार्यालय के पास खड़ी ट्रक में ऑटो ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे ऑटो में सवार आधे दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एम्बुलेंस एवं पुलिस जीप में उठा मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य में इलाज के लिए भर्ती कराया जहाँ सभी घायलों का इलाज चल रहा है।
घायलों की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के एकावना गांव निवासी पंकज कुमार यादव,गौरा थाना क्षेत्र के चांद गौरा गांव निवासी दिनेश राय, नगरा थाना क्षेत्र के मशहा जवनिया निवासी मैना देवी, सुशीला देवी और 9 वर्षीय अंजली कुमारी,3 वर्षीय अदिति कुमारी घायल हुए हैं।