सारण मढ़ौरा
सूबे के कला संस्कृत एवम खेल मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने गुरुवार को अपने पैतृक आवास पोझी में अपने पितामह की प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि देकर याद किया। अपने पितामह स्व देव शरण राय स्मृति में मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन कर के उपस्थित मरीजों का स्वाथ्य जांच तथा दवा वितरण कराया।
इस अवसर पर मंत्री श्री राय ने कहा कि मेरे पितामह की सदा से यही इच्छा रही थी कि उनके पौत्र डाक्टर बने और गरीब बेसहारा रोगियों को जिन्हे महंगे इलाज लेना संभव नहीं है उन्हें सस्ता और असहायों को मुफ्त इलाज दें। आज उनके पौत्र चिकित्सक बन चुके हैं और उनकी इच्छा के अनुरूप यह मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर सह दवा वितरण का कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।
मंत्री ने इस अवसर पर जनता दरबार भी लगाया जिसमे सैकड़ों ग्रामीणों की समस्याओं को सुन कर उनका निष्पादन किया गया। मंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए यह भी कहा कि मढ़ौरा में स्टेडियम का निर्माण जल्द शुरू होगा। स्टेडियम निर्माण के लिए स्थल चयन की प्रक्रिया चल रही है। इसके पूरा होते ही निर्माण कार्य की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। मढ़ौरा में पूर्व से बन रहे अनुमंडलीय अस्पताल के निर्माण की धीमी गति पर चिंता प्रकट किया और कहा कि आगामी 24 जनवरी को वे मढ़ौरा आयेंगे और समीक्षा करेंगे ।