◆ तरैया-मसरख एसएच-73 पर गंडार पुल के समीप की घटना
तरैया,(सारण)
छपरा में हथियारबंद अपराधियों ने फिर एक लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। घटना गुरुवार की रात्रि करीब डेढ़ बजे की बताई जाती है जहां छह से सात की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर एक स्कॉर्पियो गाड़ी और उस पर सवार सभी लोगों का मोबाइल लूटकर फरार हो गए।
घटना छपरा जिले के तरैया थाना क्षेत्र के तरैया-मसरख एसएच-73 पर गंडार पुल के समीप की बताई जाती है। पीड़ित स्कॉर्पियो मालिक सिवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र के बड़ी पट्टी गांव के रहने वाले राजेश गुप्ता बताए गए है, जो कि सिवान में टेंट और साउंड के बड़े कारोबारी है।
जानकारी के अनुसार राजेश गुप्ता अपने स्कॉर्पियो से पटना से सिवान अपने गांव जा रहे थे। स्कॉर्पियो में आठ व्यक्ति सवार थे। इसी बीच अमनौर के समीप से ही पीछा कर रहे स्कॉर्पियों सवार हथियारबंद अपराधियों ने गंडार पुल के समीप गाड़ी को ओवरटेक कर घेर लिया और हथियार का भय दिखाकर चालक से स्कॉर्पियो का चाबी छीन लिया और स्कॉर्पियो में सवार सभी का मोबाइल फोन भी लूट कर फरार हो गए।
बताया जाता है कि अपराधियों ने स्कॉर्पियो को ओवरटेक कर घेर लिया और हथियार का भय दिखाकर सभी को स्कॉर्पियो से नीचे उतार दिया और गाड़ी का चाभी छीनकर स्कॉर्पियों लेकर फरार हो गए। इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तरैया थाने की पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
मामले में थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे।