
सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के तुर्की गांव में प्रेमिका की बेवफाई से आहत प्रेमी के द्वारा होली की रात प्रेमिका को धोखे से कोल्डड्रिंक में जहर मिलाकर मार डालने का मामला प्रकाश में आया है।
बताया जाता है कि तुर्की गांव निवासी गोलू कुमार का अपने ही गांव की पुतुल कुमारी के साथ काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात की जानकारी जब पुतुल के घरवालों को हुई तो दोनो परिवारों के बीच विवाद भी हुआ था जिसकारण पुतुल ने गोलू से मिलना जुलना बंद कर दिया था।
इस बीच पुतुल के परिजन उसकी शादी किसी दूसरे जगह तय कर दिए थे। जिस कारण गोलू नाराज चल रहा था।
शुक्रवार की रात उसने प्रेम का वास्ता दे उसे जहर मिले कोल्डड्रिंक पिला दिया। रात करीब साढ़े दस बजे जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे इलाज के लिए पानापुर बाजार स्थित एक निजी चिकित्सक के पास ले गए जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए छपरा रेफर कर दिया गया। परिजन उसे इलाज के लिए छपरा ले जा रहे थे कि रास्ते मे उसकी मौत हो गई।
इस मामले में मृतका की मां गीता देवी नें गोलू कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि आरोपित युवक को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन की जा रही है।