सारण :- मांझी प्रखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत राज दाउदपुर के वार्ड संख्या एक मे मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 141 का विधिवत उद्घाटन बुधवार को पूर्व जिला पार्षद विजय प्रताप सिंह चुन्नू व मांझी सीडीपीओ कुमारी देवमणि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस अवसर पर श्री चुन्नू ने कहा कि बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा का केंद्र आंगनबाड़ी है। जहाँ से समाज के हर वर्ग के नन्हे-मुन्ने बच्चों में संस्कार नीति के साथ शिक्षा की नींव डाली जाती है। बच्चों को बात चीत का तौर तरीका, बच्चों में किताबी ज्ञान, नित्य नए जीवन के भाषा ज्ञान से सवारने काम आंगनबाड़ी से किया जाता है।
आज जरूरत है कि उन बच्चों के प्रारंभिक विद्यालय रूपी आंगनबाड़ी केंद्र बेहतर से बेहतर हो ताकि बच्चों में ज्ञान के साथ साथ बौद्धिक विकास हो सके। वही सीडीपीओ ने कहा कि आईसीडीएस के तहत आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों,गर्भवती व धात्री महिलाओं के कुपोषण दूर भगाने के लिए खोला गया है। जहाँ तीन से छः वर्ष के बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा मुहैया कराई जाती है।
आंगनबाड़ी केंद्र प्रारंभिक शिक्षा की पाठशाला है जहाँ बच्चों को बाल्यवस्था में ही शिक्षा व संस्कार का बोध कराया जाता है। वही मुखिया अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि पोषक क्षेत्र के नैनिहलो को दूर नही जाना होगा। उन्होंने अभिभावकों के अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों को केंद्र पर प्रति दिन भेजे ताकि जिस उद्देश्य से आंगनबाड़ी केंद्र बना है वह फलीभूत हो सके। इस अवसर पर शिक्षक काशीनाथ सिंह सेविका गीता देवी,अमरजीत सिंह,सुशील कुमार,असलम खान सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहें ।