
सारण :- पानापुर थाना क्षेत्र के वृत्त भगवानपुर में मंगलवार शाम एक दुखद घटना सामने आई, जहां गंडक नदी में डूबने से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान वृत्त भगवानपुर गांव निवासी लगभग 60 वर्षीय शिवनाथ सहनी के रूप में की गई है।
बताया जा रहा है कि शिवनाथ सहनी मंगलवार की शाम शौच के लिए गंडक नदी की ओर गए थे। इसी दौरान वे नदी के गहरे पानी में चले गए और डूब गए। काफी देर तक जब वे वापस नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। बुधवार की सुबह उनका शव नदी से बरामद हुआ। शव देखते ही परिजनों में चिख पुकार मच गई सभी करोड़ कर बुरा हाल था वही गांव में शोक के लहर दौड़ गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाने लाई और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।