छपरा, सारण
सारण जिले के तरैया प्रखंड के चैनपुर में स्थित प्रज्ञा साइंस कोचिंग सेंटर में रविवार को अल शाहीन पैरामेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने नामांकन सह मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया, जिसमें कोचिंग के छात्र-छात्राओं सहित स्थानीय लोगों ने भाग लिया।
डॉक्टर शाहीन निशात मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे इस मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के विषय में बताते हुए ट्रस्ट की ट्रस्टी शमीम फातिमा ने बताया कि स्थानीय स्तर के बच्चों को बड़े शहरों के स्तर की शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु इस कॉलेज की स्थापना की गई है एवं मेधावी अथवा आर्थिक रूप से लाचार बच्चों के लिए ट्रस्ट की तरफ से छात्रवृत्ति की सुविधा भी दी जाती है। उनके द्वारा कोचिंग के संचालक सरोज शर्मा, दीपक कुमार समेत अन्य शिक्षकों को उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया।
कॉलेज में उपलब्ध कोर्सों के विषय में जानकारी देते हुए डॉक्टर शबनम नाज ने बताया कि हमारे यहां सीएमडी, डीएमआर, डीएमएलटी, डीएसआई एवं डीपीटी समेत पांच ऐसे कोर्स हम करा रहे हैं जिन्हें करने के बाद तुरंत नौकरी पाई जा सकती है अथवा चाहे तो स्वयं का रोजगार स्थानीय स्तर पर कर सकते हैं। वहीं पटना के पारस हॉस्पिटल में पांच वर्षों तक काम करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे यहां बहुत ही कम खर्चे में स्त्रि रोगों समेत अन्य रोगों के लिए उच्च स्तर की चिकित्सा सेवा प्रदान की जाती है।
उन्होंने कोचिंग में मौजूद छात्राओं एवं अन्य स्थानीय महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच करके उचित परामर्श देते हुए आवश्यक दवाइयां भी दी। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जय बिहार फाउंडेशन के संस्थापक संजय कुमार सिंह ने कहा कि अपने क्षेत्र में 12वीं के बाद बच्चे पढ़ाई छोड़ देते हैं क्योंकि इस एरिया में लगभग 40 किलोमीटर से पहले उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए कोई भी संस्थान नहीं है।
ऐसे में जय बिहार फाऊंडेशन ने फैसला लिया है कि अलशाहीन पैरामेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को प्रोत्साहित करने एवं स्थानीय स्तर के छात्र-छात्राओं को अपनी शिक्षा पूरी करने में सहयोग करने के लिए इस कॉलेज से किए जाने वाले कोर्स के लिए मेधावी अथवा निम्न आय वर्ग वाले छात्रों को 25% छात्रवृत्ति दी जाएगी।