तरैया, सारण
तरैया प्रखंड क्षेत्र के नारायणपुर पंचायत स्थित ठाकुरबारी राम जानकी मन्दिर पर ग्रामीणों के सहयोग से 24 घंटे का अखंड अष्टयाम का आयोजन किया गया। आचार्य सुकेश त्रिवेदी और संत मुरारी स्वामी के नेतृत्व में भव्य कलश यात्रा सोमवार को निकाली गई। कलश यात्रा के दौरान निकाली गई भव्य शोभायात्रा में रथ, हाथी घोड़ा, दर्जनो डीजे, बैंड व देवी देवताओं की भव्य झांकी की प्रस्तुति उसकी शोभा बढ़ा रहे थे।
कलशयात्रा पवित्र यज्ञ स्थल से शिव मंदिर होकर नारायणी नदी तट पहुंची। वहां आचार्य मनपूजन त्रिवेदी और सुकेश त्रिवेदी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में जलभरी कराई गई। पुन: कलश यात्रा पवित्र यज्ञ स्थल पहुंची। वहां अखंड अष्टयाम शुरू होते ही पूरा माहौल भक्तिमय सा हो गया। कलशयात्रा में मुखिया अमित सिंह, मुख्य यजमान दिलीप गुप्ता, डॉ ओपी यादव, उपेंद्र पांडेय, नागेंद्र प्रसाद पूर्व बीडीसी, राज शेखर पांडेय, संतोष पांडेय, उमेश सिंह, डॉ आर के शर्मा, राम नरेश सिंह, राज किशोर राय, नंद किशोर राय, शिला नाथ सिंह, राम जी कुशवाहा, सूरज सिंह आदि मौजूद थे।