सारण :- जिले के मढ़ौरा प्रखंड के ई किसान भवन में शुक्रवार को प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजीव कुमार ने प्रखंड के सभी किसान सलाहकार व कृषि समन्वयकों के साथ बैठक किया इस दौराम कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस संबंध में कृषि पदाधिकारी ने बताया यांत्रिकरण के अंतर्गत किसानों को मिलने वाले सुविधा व उसकी जांच कर लाभान्वित करने का निर्देश दिया गया वहीं आगामी गरमा फसल हेतु आवेदन पत्र किसानों से भरवाने का निर्देश दिया गया उन्होंने कहा कि उक्त फसल योजना में अभी तक मात्र 27 आवेदन की प्राप्त हुई है।
इसलिए किसानों को मार्गदर्शन देते हुए गरमा में दिये जाने वाले उड़द, मुंग एवं मक्का के बीज हेतु आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से भरवाये इस दौरान मौके के किसान सलाहकार विक्की आनंद ,संदीप कुमार ,राजु कुमार ,सुनिल कुमार सिंह के साथ सभी कृषि समन्वयक मौजुद रहे ।