
सारण :- जिले के पानापुर बाजार में सड़क का अतिक्रमण किए दुकानदारों के खिलाफ शुक्रवार को प्रशासन का जमकर चला बुलडोजर।
सीओ अभिजीत कुमार के साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन ने सड़क पर कब्जा जमाए दुकानों को जबरन हटवाया। इस दौरान प्रशासन को दुकानदारों के विरोध का भी सामना करना पड़ा।
सीओ अभिजीत कुमार ने बताया कि सड़क पर अवैध रूप से कब्जा जमाए दुकानदारों को सड़क खाली करने का कई बार नोटिस तामिला कराया जा चुका था लेकिन वे अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे थे। इसी कारण बाजार की सड़क को बुलडोजर के माध्यम से अतिक्रमणमुक्त कराया गया।
इस दौरान स्थानीय थाने के पुलिस पदाधिकारी एवं दर्जनों पुलिस के जवान मुस्तैद थे।