
सारण पानापुर…
बाढ़ पूर्व प्रशासनिक तैयारियों के मद्देनजर बुधवार को एडीएम मुकेश कुमार ने सारण तटबंध का निरीक्षण किया एवं जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिया।
उन्होंने बताया कि संभावित बाढ़ की आशंका के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है एवं सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि फिलहाल गंडक नदी का जलस्तर काफी कम है फिर भी किसी भी आपदा से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। उन्होंने अगले तीन माह तक सारण तटबंध की सतत निगरानी का निर्देश दिया एवं जर्जर एवं क्षतिग्रस्त सारण तटबंध की मरम्मती की तैयारियों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान एसडीओ मढ़ौरा निधि राज, डीसीएलआर धनंजय त्रिपाठी, सीओ अभिजीत कुमार, जल संसाधन विभाग के एसडीओ कमलेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।