न्यूज डेक्स :- वैशाली एवं सारण के कई स्वास्थ्य संस्थानों की स्थिति पर स्वास्थ्य विभाग ने चिंता जाहिर की है। विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने इन दोनों जिलों के सिविल सर्जन को फटकार लगाई है।
दरअसल, बीते दिनों अपर मुख्य सचिव ने इन दोनों जिलों के स्वास्थ्य संस्थानों का जायजा लिया था। इस दौरान कई स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सक ड्यूटी से गायब थे। पूछताछ में पता चला कि कई ऐसे चिकित्सक हैं जो कई दिनों से अनुपस्थित थे।
उन्होंने चिकित्सकों की गैर हाजिरी पर चिंता प्रकट करते हुए सिविल सर्जनों को वैसे चिकित्सकों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।
उन्होंने कहा है कि सरकार का मकसद है कि सभी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा हो। इसमें कोताही नहीं बरती जानी चाहिए। अस्पतालों में गुणवत्ता बेहतर करने को लेकर कई कार्य किए गए हैं। ऐसे में चिकित्सकों की अनुपस्थिति से उसका लाभ मरीजों को नहीं मिलेगा।