
तरैया, सारण।
तरैया प्रखंड के भागवतपुर गांव निवासी व हाल ही में लोजपा (रामविलास) पार्टी में सम्मिलित हुए अभिमन्यु कुमार मनीष को सारण जिला के संगठन मंत्री पद पर मनोनीत किया गया है। प्रदेश संगठन मंत्री ई. रविंद्र सिंह ने श्री मनीष के नाम निर्गत पत्र में कहा है कि आपको लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सारण, छपरा जिला के संगठन मंत्री पद पर मनोनीत करते हुए अत्यधिक प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने आगे कहा है कि मुझे विश्वास है कि आपके कुशल नेतृत्व में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) सुदृढ़ होगी। इधर सारण जिला संगठन मंत्री मनोनीत किए जाने के बाद अभिमन्यु कुमार मनीष ने कहा कि पार्टी नेतृत्व द्वारा मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है मैं उसका पूरे लगन और तन्मयता के साथ उस काम को पूरा करूंगा और सारण जिला में संगठन को मजबूत करने के लिए जो भी संभव होगा उसको पूरी निष्ठा के साथ पूरा करूंगा। अभिमन्यु कुमार मनीष को सारण जिला के संगठन मंत्री पद पर मनोनयन के बाद कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाइयां दी है। बधाई देने वालों में लोक जनशक्ति पार्टी के सारण जिला अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, मंटू सिंह, धनंजय सिंह, रविंद्र मांझी, विजय पासवान, नंद किशोर राय, तूफान सिंह समेत अन्य लोगों का नाम शामिल है।