
सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र के हंसराजपुर गांव में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान हंसराजपुर गांव निवासी सोनल सिंह के पुत्र 26 वर्षीय रोशन कुमार बताया जाता हैं।
गोली लगने के बाद परिजनों ने आनन फानन में रोशन को गंभीर स्थिति में छपरा सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।