सारण :- जिले के खैरा थाना क्षेत्र के सैदपुर अफोर गांव में आई शुक्रवार की रात बरात में युवक एवं ग्रामीण के बीच भोजन में दिए जाने वाले रसगुल्ला को लेकर विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष में जमकर हो गई मारपीट।
बताया जाता है कि सुरेश तिवारी के बेटी की बरात आया हुआ था बरात में खाना खाने के दौरान आए एक युवक के साथ रसगुल्ले पर किए गए कमेंट को लेकर गांव के कुछ युवकों से विवाद हो गया कुछ ही देर बाद मारपीट हो गई हालांकि कुछ लोगों के द्वारा विवाद को शांत करा दिया गया
इसी विवाद में युवक को गोली मार दी गई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक की पहचान सैदपुर अफोर गांव निवासी 25 वर्षीय मुनमुन उपाध्याय बताया जाता है घायल युवक को इलाज के लिए छपरा भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया
रसगुल्ला मांगे जाने पर हुए विवाद में ही गोली चलाई गई थी शुक्रवार को मारपीट के बाद कुछ युवकों को चिन्हित कर मारने की योजना बनाई गई थी बताया जाता है कि मुनमुन शनिवार को दोपहर में ट्रैक्टर लेकर खेत में गया था इस दौरान पूर्व से घात लगाए हुए युवाको ने मुनमुन के साथ मारपीट कर गोली मार दिया गोली युवक के कमर के नीचे लगी है।