सारण :- छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंगाईडीह गांव में हुई दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट में एक युवक की मौत हाे गई। मृतक की पहचान मंगाईडीह गांव निवासी गिरजा महतो के पुत्र 38 वर्षीय अजीत कुमार महतो बताया जाता है।
मामले में मृतक के भाई भरत महतो ने अपने एक पड़ोसी के विरुद्ध मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है की मारपीट के दौरान पड़ाेसी द्वारा गला घोंटकर अजीत की हत्या कर दी गई।
बतादे की मंगाईडीह गांव में दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट दौरान एक युवक की हत्या किए जाने की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।
पोस्टमार्टम के बाद शव कों मृतक के परिजन को सौंप दिया।
युवक की मौत से परिजनों के चीख पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया।
मृतक के परिजनों के अनुसार अजीत शनिवार की सुबह खेत की तरफ गया था। वहां कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट के दौरान गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
मुफस्सिल थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद ने बताया कि घटना की प्रारंभिक जांच में ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार अजीत कुमार महतो कई महीने से बीमार था। उसकी मौत बीमारी के कारण हुई है। वह अपने घर पर नहीं रहता था। वह पड़ोस के ही एक व्यक्ति के दरवाजे पर रहता था। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण सामने आएगा।
पुलिस दर्ज प्राथमिकी सहित सभी संभावित बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।