◆ बरामद गाजा की मार्केट वैल्यू लगभग साढ़े तीन लाख रुपये आंकी गई है
तरैया, सारण
तरैया थाना क्षेत्र के तरैया-मसरख एसएस-73 मुख्य सड़क पर रामबाग नहर पुल के समीप से तरैया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांजा तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। वही पुलिस ने युवक के पास से एक बैग में रखे 13.150 किलोग्राम गांजा व 18 हजार रुपये बरामद किया है। इस संबंध में एसआई रवि रंजन कुमार ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की है। बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मसरख से पटना जाने वाली बस में एक व्यक्ति बड़ा-सा बैग में गांजा लेकर आ रहा है, जो कि रामबाग नहर के पास उतारकर मुरलीपुर गांव की तरफ बेचने के लिए जाएगा। पुलिस सूचना सत्यापन के बाद जैसे ही गश्ती टीम के साथ रामबाग नहर पुल के पास पहुंची कि एक व्यक्ति बस से उतरकर पीठ पर बैग टंगे हुए मुरलीपुर गांव की तरफ जाने लगा। वह पुलिस गाड़ी को देखते ही बैग लेकर काफी तेजी से भागने लगा। जिसे पुलिस बल द्वारा खदेड़कर पकड़ लिया गया। पकड़ा गया व्यक्ति बनिया हसनपुर गांव का रहने वाला मुकेश सहनी है। संदेह के आधार पर जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो बैग के अंदर से एक प्लास्टिक में पैक 13 किलो 150 ग्राम अवैध गाजा और 500 रुपये के 36 नोट कुल 18 हजार बरामद किए गए। पकड़े गए व्यक्ति से बरामद गाजा के संबंध में वैध कागजात की मांग की गई तो उसके द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया और ना ही कोई संतोषजनक जवाब दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बतादें कि पुलिस द्वारा बरामद गाजा की कीमत लगभग साढ़े तीन लाख रुपये बताया जाता है। इधर पुलिस मामले में आरोपी व्यक्ति पर अवैध रूप से गाजा तस्करी, खरीद-बिक्री और रखने तथा परिवहन करने के आरोप में सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे छपरा जेल भेज दिया है।