
सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवो में स्थानीय थाने की पुलिस ने छापेमारी कर 86 लीटर देशी शराब एवं 15 पीस अंग्रेजी फ्रूटी पैक बरामद किया।
धंधे में शामिल एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
बताया जाता है की पुलिस ने रामपुररुद्र गांव में छापेमारी कर 86 लीटर देशी शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार कर लिया। वही पुलिस ने कोंध खीरी टोला में छापेमारी कर झाड़ी में छुपाकर रखे गए 180 एमएल के 15 पीस फ्रूटी पैक बरामद किया।

गिरफ्तार महिला की पहचान रामपुररुद्र गांव निवासी लालबाबू नट की पत्नी सरस्वती देवी बताई जाती है। मामले में थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि महिला सहित तीन लोगों को नामजद किया गया है। गिरफ्तार महिला को जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है। जबकि अन्य दो कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।