
सारण :- मशरक – राजापट्टी – महम्मदपुर मुख्य मार्ग SH – 90 पर मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में अनियंत्रित कार ने एक छात्र को टक्कर मार दिया। जिसमें छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल छात्र को मुखिया प्रतिनिधि चंद्रशेखर सिंह ने अपने गाड़ी से मशरक सीएससी में भर्ती कराया। जहा छात्र का चल रहा है। गंभीर रूप से घायल छात्र की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा गांव के बीरा राय का 16 वर्षीय पुत्र बताया जाता है।
बताया जाता है कि छात्र कोचिंग पढने के बाद अपने घर वापस लौट रहा था कि अनियंत्रित कार ने पीछे से टक्कर मार दिया। घटना की सूचना मिलते ही पहुची स्थानीय थाने की पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।