
मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल, सदर अस्पताल छपरा रेफर …
सारण पानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फकुली पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार को हुए सड़क हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक चार चक्का वाहन और मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिससे मोटरसाइकिल सवार सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया।
घायल युवक की पहचान थाना क्षेत्र के मरवा बसहिया गांव निवासी मुन्ना सिंह, पिता शिवाजी सिंह,के रूप में की गई है।
स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल को पानापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि हादसे में युवक के सिर में गंभीर चोटें आई हैं और उसका एक पैर टूट गया है।
दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और टक्कर मारने वाले वाहन एवं चालक को हिरासत में लेकर थाना ले गई। पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है।