
सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के सतजोड़ा पठान टोली में सोमवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर आधे दर्जन लोगों ने हमला कर मां बेटे को लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया।
घायल नसीबुल खातून एवं उसके पुत्र फरदीन खान को परिजन के द्वारा इलाज के लिए पानापुर सीएचसी में लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद नसीबुल खातून की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने छपरा रेफर कर दिया।
इस मामले में जख्मी नसीबुल खातून ने पानापुर थाने में आवेदन दिया है जिसमे अपने ही गांव के आधे दर्जन लोगों को आरोपित किया है। थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।