* 21 मार्च को भव्य कलशयात्रा के साथ श्रीराम महायज्ञ का होगा शुभारंभ
तरैया, सारण
संत शिरोमणि श्री श्री 108 श्री श्रीधर दास जी महाराज के सानिध्य में आगामी 21 मार्च से तरैया के नारायणपुर में नौ दिवसीय श्रीराम महायज्ञ प्रारम्भ होगा। इस बाबत गुरुवार को ग्रामीणों की एक बैठक हुई। अध्यक्षता नारायणपुर पंचायत के मुखिया अमित कुमार सिंह ने किया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आस पास के गांवों व क्षेत्रों के ग्रामीणों व श्रद्धालुओं के सहयोग से यज्ञ सम्पन्न होगा। इस यज्ञ में दूर-दूर से साधु-संत महात्मा और ब्राह्मण आयेंगे। जिनके ठहरने, खाने पीने व प्रवचन की उत्तम व्यवस्था की जाएगी। मुखिया श्री सिंह ने बताया कि वृन्दावन की प्रसिद्ध कथावाचिका माधवी सरस किशोरी जी के मुखारविद से श्रीराम कथा होगा। बैठक मे मुख्य रूप से आचार्य सुकेश त्रिवेदी, आचार्य कमलेश मिश्रा, मुखिया अमित कुमार सिंह, जिला परिषद प्रतिनिधि राहुल सिंह, बीडीसी प्रतिनिधि प्रियरंजन युवराज, दिलीप गुप्ता, डा. ओ पी यादव, उमेश सिंह, मनोज महतो, उपेन्द्र पांडेय, रामजी सिंह, रामजी कुशवाह, देवी सिंह, संतोष पांडेय, राजशेखर पांडेय, आलोक उपाध्याय, श्रीभगवान पण्डित, पूर्व बीडीसी नागेंद्र प्रसाद, रवि कुमार, विजय साह, निरज कुमार, बबन राय, शंकर राय, विश्वनाथ राय सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।