दिघवारा : अवतार नगर थाना क्षेत्र में मवेशी का चारा सिर पर रखकर ले जा रहे एक व्यक्ति की करंट लगने से शनिवार को मौत हो गई।
मृतक की पहचान जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के बोधा छपरा गांव निवासी 67 वर्षीय कपिल देव राम के रूप में की गई है। कपिल की मृत्यु का समाचार मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है।
नंगे विद्युत तार के संपर्क में आया सिर पर रखे मवेशी का चारा
घटना के संबंध में मृतक के पुत्र ने बताया कि मृतक कपिल मवेशियों को खिलाने के लिए खेत से चारा काटकर सिर पर रखकर ला रहा था। उसी बीच गांव में झूल रहे नंगे विद्युत तार के संपर्क में उसके सिर पर रखा चारा आ गया।
इससे उसे करंट का तेज झटका लगा, जिसके कारण उसकी मौके पर मौत हो गई। परिवारवालों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाया है।
उन्होंने बताया कि विभाग को कई बार नंगे झूल रहे विद्युत तारों को ठीक करने के लिए कहा गया, लेकिन विभाग द्वारा इस बात को अनदेखा किया जाता रहा, जिसके कारण आज कपिल की मौत हो गई है।
गांववालों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण कपिल की मौत हुई है। अगर विभाग द्वारा झूल रहे नंगे विद्युत तारों को ठीक कर दिया गया होता तो ऐसी स्थिति नहीं बनती।