
सारण जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दहियावाँ टोला, प्रोफेसर कॉलोनी में पैसे के लेन-देन के विवाद को लेकर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है।
क्या है पूरा मामला:
दिनांक 07 सितम्बर 2025 को दहियावाँ टोला निवासी एक व्यक्ति की बकाया पैसे लौटाने के बहाने घर बुलाकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में मृतक के परिजन द्वारा नगर थाना में आवेदन दिया गया, जिसके आधार पर नगर थाना कांड संख्या 521/25, धारा 103(1)/118(1)/61(2)/3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान:
नगर थाना क्षेत्र के दहियावाँ गांव का स्वर्गीय भुवनेश्वर ओझा का पुत्र ऋषभ ओझा के रूप में हुई है।
पुलिस ने ऋषभ ओझा को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ के क्रम में उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस की कार्रवाई:
घटना की गंभीरता को देखते हुए नगर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम गठित कर त्वरित अनुसंधान शुरू किया गया। पुलिस का कहना है कि अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही सभी को पकड़ लिया जाएगा।