सारण :- मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के फीडर स्टेशन रोड में व्यावसायिक कम्प्लेक्स में बिजली के शार्ट सर्किट से शुक्रवार और शनिवार मध्य रात्रि में भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि भवन के आगे लगें लाइट प्रचार बोर्ड को जलाकर राख कर दिया।
आग लगी की घटना कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मशरक, पानापुर, तरैया और मढ़ौरा की फायर ब्रिगेड टीम और इमरजेंसी 112 की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, तब तक आगे लगीं सभी बिजली का लाइट बोर्ड जलकर राख हो गया और बड़ी घटना होने से बच गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कम्प्लेक्स जो अभी निर्माणधीन हैं जिस बीते दिनों पहले बिजली का बड़ा बड़ा लाइट बोर्ड लगाया गया था। रात्रि में ब्यूटी पार्लर की तरफ से लगी बिजली के शार्ट सर्किट से आग ने देखते ही देखते लाइट बोर्ड में लग गई और उसने प्लास्टिक की वजह से विकराल रूप धारण कर लिया।
ठंड की वजह से लोग घरो में सोये थे तेज रौशनी की वजह से जगे आस पास के लोगों ने फायर ब्रिगेड टीम और इमरजेंसी 112 की टीम को सूचना दी। सुचना मिलते ही मौके पर टीम ने पहुंच कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। वहीं बताया गया कि मकान के मालिक अभी दूसरे राज्य में हैं।