
सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के रसौली शिव मंदिर के पूरब नहर किनारे स्थित एक गड्ढे से रविवार की दोपहर एक युवक का शव बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
मृतक की पहचान रसौली गांव निवासी नोमियर खान के 20 वर्षीय पुत्र ओवैश खान के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ओवैश शनिवार की दोपहर 11 बजे के बाद से लापता था। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। रविवार को ग्रामीणों द्वारा शव देखे जाने के बाद परिजनों को सूचित किया गया और मौके पर पहुंचकर उन्होंने शिनाख्त की।
शव मिलने के बाद हड़कंप ग्रामीणों में आक्रोश
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह मामला प्रेम-प्रसंग के चलते की गई हत्या का है।
पुलिस जुटी जांच में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार…
थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक परिजनों द्वारा कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। लेकिन पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है।