◆ सैकड़ों बाईक के साथ भगवा झंडा लेकर लोग शोभायात्रा में हुए शामिल
तरैया, सारण।
प्रखंड के तरैया-मसरख मुख्य सड़क एसएस-73 स्थित रामबाग घंटी बाबा के दरबार से चैत नवरात्रि में रामनवमी के उपलक्ष्य में एक दिन पूर्व शनिवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसके पूर्व तरैया समेत आसपास के सभी रास्तों में भगवा झंडा लगाया गया था। शोभायात्रा में सैकड़ों नवयुवक व गणमान्य लोग अपने हाथों में भागवा रंग का झंडा लिए शामिल हुए।
शोभायात्रा रामबाग स्थित घंटी बाबा के दरबार से निकली जो तरैया-मसरख एसएस-73 होते हुए तरैया बाजार पर पहुंची जो तरैया ठाकुरबाड़ी शिव मंदिर परिसर का परिक्रमा कर शोभा यात्रा तरैया-अमनौर एसएच-104 होते हुए शाहनेवाजपुर-देवरिया पुल के रास्ते शाहनेवाजपुर स्थित ब्रिटिश कालीन शिव मंदिर परिसर पहुंची। जहां शिव मंदिर की परिक्रमा कर तरैया मढ़ौरा एसएस-73 होते हुए शोभा यात्रा शाहनेवाजपुर गांव स्थित टंगरिया बाबा के जन्म स्थान में हो रहे मंदिर निर्माण का परिक्रमा कर तरैया बाजार के रास्ते पुनः शोभायात्रा रामबाग घंटी बाबा के दरबार में पहुंची।
इस दौरान तरैया बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह, सीओ अंकु गुप्ता, थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सिंह दल बल के साथ शोभायात्रा के साथ साथ चल रहे थे। इस दौरान थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सिंह विधि व्यवस्था को लेकर काफी सतर्क थे। थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ गाड़ियों को नहर के रास्ते निकलवाने में जुटे हुए थे। रविवार को पोखरेड़ा में भी राम नवमी के अवसर पर शोभा यात्रा निकाली जायेगी जो पोखरेड़ा हनुमान मंदिर से निकलकर तरैया पोखरेड़ा के रास्ते चैनपुर पूर्व सरपंच उपेंद्र सिंह के घर के बगल से तड़ीपार के रास्ते तरैया-पिपरा के रास्ते लौवां मोर पहुंचेगी और वहां से पुनः मंदिर स्थल पहुंचेगी।
शोभायात्रा में घंटी बाबा मंदिर निर्माण समिति के संयोजक देव कुमार सिंह, विश्व हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार मनीष, मुखिया तारकेश्वर सिंह, मुखिया ओम प्रकाश कुमार राम, अमरनाथ सिंह, श्रीकांत सिंह, पारस नाथ सिंह, डॉ रंजय कुमार सिंह, पवन प्रताप सिंह, गणेश सिंह, अवनीश कुमार सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, गोलू कुमार, राजू गुप्ता, टुल्लू सिंह, वेद प्रकाश गुप्ता, सीटू कुमार सिंह, मनोरंजन सिंह समेत सैकड़ों लोग बाइक पर भगवा झंडा लेकर जय श्री राम के नारे लगाते चल रहे थे। इस दौरान पूरा क्षेत्र जय श्री राम के नारे से गुंजयमान हो गया था।