
सारण :- अमनौर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अपहर शिवालय में मंगलवार को नौ दिवसीय श्री रुद्रचंडी महायज्ञ का विधिवत शुभारंभ पूजा-अर्चना एवं भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। इस पावन अवसर पर क्षेत्र में भक्तिमय माहौल देखने को मिला, जहाँ सैकड़ों श्रद्धालु गंगा जल से भरे कलश लेकर कलश यात्रा में सम्मिलित हुए।
कलश यात्रा गाँव के प्रमुख मार्गों से होते हुए यज्ञ स्थल तक पहुँची। यात्रा के दौरान धार्मिक अनुशासन, गरिमा और श्रद्धा का अनुपम संगम देखने को मिला। यज्ञ स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की गई।
इस आयोजन में अखिल भारतीय हिंदू महासभा (युवा मोर्चा) एवं भाजपा (युवा मोर्चा) के प्रवक्ता ई. आदित्य सिंह ने विशेष रूप से भाग लिया। उनके साथ युवा नेता अंकित यादव उर्फ लालू यादव, गोबरधन उपाध्याय, धर्मेंद्र गिरी, अशोक सिंह समेत कई गणमान्य लोग एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम स्थल पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों की भी उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
इस अवसर पर ई. आदित्य सिंह ने कहा, “धार्मिक आयोजनों से समाज में आस्था की ज्योति जलती है और यह समाज में एकता, सद्भाव एवं सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है।”
महायज्ञ के अंतर्गत प्रतिदिन वेदपाठी आचार्यों द्वारा वेदपाठ, अनुष्ठान, संध्या समय भजन-कीर्तन एवं प्रवचन होंगे। अंतिम दिन पूर्णाहुति के उपरांत श्रद्धालुओं के लिए भंडारा का आयोजन किया जाएगा।
आयोजकों ने जानकारी दी कि इस महायज्ञ में दूर-दराज़ से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं। ग्रामवासियों ने बताया कि यह आयोजन पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक वातावरण उत्पन्न करेगा तथा धर्म, संस्कार और सामाजिक एकता का संदेश देगा।