छपरा,:- सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में टाटा मोटर्स के शोरूम में आग लगने से कई वाहन जलकर नष्ट हो गये।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि गुरूवार की देर रात जिले के प्रभुनाथ नगर स्थित टाटा मोटर्स के शोरूम में शार्ट सर्किट से आग लग गयी। इस घटना में शोरूम में मौजूद सभी गाड़ियां जल कर नष्ट हो गयी। घटना में करीब दो करोड़ रुपए मूल्य से अधिक के वाहन सहित महत्वपूर्ण अभिलेख जलकर नष्ट हो गये।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
छपरा में आग लगने से करोड़ों का नुकसान: कयास लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी और धीर-धीरे इसने विकराल रूप धारण कर लिया. दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक करोड़ों रुपये की गाड़ियां जलकर राख हो गई थीं. लगभग 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. आग लगने की वजह इलाके में कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा.