सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों में हुई अगलगी की घटनाओं में कई दुकान एवं घर जलकर पूरी तरह राख हो गए।
पहली घटना रसौली बिंद टोली की बताई जाती है।
लगी आग में ब्रह्मदेव रावत , रामभजन रावत ,चंद्रमा साह , छठिलाल रावत एवं हरिकिशोर रावत का गुमटीनुमा दुकान जलकर राख हो गया वही आग की चपेट में आकर रामचंद्र रावत का फुसनुमा घर भी जलकर राख हो गया।
आग की विभीषिका इतनी तेज थी कि पास जाने की किसी की हिम्मत नही हो रही थी सूचना पाकर स्थानीय थाने से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुँची एवं काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
अगलगी की दूसरी घटना करचोलिया गांव की बताई जाती है।
बताया जाता है की बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग में अशोक साह ,परमेश्वर साह ,राजकुमार साह ,प्रभु साह एवं सुरेंद्र शर्मा का झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह एवं सीओ रणधीर प्रसाद भी मौके पर पहुँचे। आग की विभीषिका को देख मढ़ौरा से फायर ब्रिगेड की बड़ी गाड़ी मंगावानी पड़ी तब जाकर आग पर काबू पाया गया। अगलगी की इन घटनाओं में बैटरी , फ्रिज , कपड़े सहित लाखो के सामान जलकर राख हो गए।