सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र के सिसई गांव में शुक्रवार को जमीनी विवाद को लेकर हुई जमकर मारपीट में एक दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
जहां घायलों की पहचान सिसई गांव निवासी बिहारीलाल शर्मा का पुत्र 25 वर्षीय शत्रुघ्न शर्मा,ओम प्रकाश शर्मा का पुत्र 17 वर्षीय आशा कुमार, दीनानाथ शर्मा का पुत्र 33 वर्षीय रवि कुमार शर्मा, शत्रुध्न शर्मा के पत्नी 30 वर्षीय रमिता देवी, स्व जतन शर्मा का पुत्र 67 वर्षीय अवध लाल शर्मा, संजय शर्मा की पत्नी 35 वर्षीय सुमान्ति देवी, स्व कमला कांत शर्मा का पुत्र 40 वर्षीय संजय शर्मा, संजय शर्मा का पुत्र 18 वर्षीय कुंदन कुमार शर्मा, नन्द किशोर शर्मा की पुत्री 19 वर्षीय ज्योति शर्मा और 14 वर्षीय पुत्र संजित कुमार शर्मा, राजेश्वर शर्मा का पुत्र 22 वर्षीय धनोज कुमार शर्मा,स्व कमला कांत शर्मा की पत्नी 70 वर्षीय ऐतावरी कुंवर के रूप में हुई।
ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ एस के विधार्थी ने प्राथमिक उपचार कर चार लोगों को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के संबंध में घायलों ने बताया कि पूर्वजों के जमीन बंटवारे को लेकर जमीनी विवाद चल रहा है जिसमें तीन दिन पहले भी थाना पुलिस को आवेदन दिया गया था पर पुलिस के द्वारा कोई भी कारवाई नहीं की गई उसी में शुक्रवार की सुबह उसी जमीन को लेकर विवाद शुरू हुआ और जमकर मारपीट हो गई जिसमें सभी लोग घायल हो गए। मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया हैं थाना पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।