सारण :- जिले के पानापुर थाना की पुलिस ने संध्या गश्ती पर निकली उसी दौरान थाना क्षेत्र के सतजोड़ा गांव में छापेमारी कर 74 पीस फ्रूटी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार शराब धंधेबाज की पहचान उसी गांव का शत्रुघ्न राम बताया जाता है।
बताया जाता है कि सोमवार की शाम पीएसआई धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में गश्ती पर निकली पुलिस को सूचना मिली कि सतजोड़ा गांव में धंधेबाज द्वारा शराब की बिक्री की जा रही है एवं वहां लोगो की भीड़ लगी है। सूचना मिलते ही पुलिस ने दबिश दी जिसे देख धंधेबाज भागने लगा जिसे पुलिस बलों ने खदेड़कर पकड़ लिया।
अंधेरे का फायदा उठाकर उसका एक अन्य सहयोगी फरार हो गया।
पुलिस ने गिरफ्तार धंधेबाज के घर की तलाशी ली जहां घर के पिछवाड़े प्लास्टिक के थैले में छुपाकर रखे 74 पीस फ्रूटी शराब बरामद हुआ।
मामले मे प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार भारती ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार धंधेबाज को न्यायालय भेजा जा रहा है। वहीं फरार धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।