तरैया, सारण।
तरैया प्रखंड के नंदनपुर बाजार के समीप स्थित डायमंड ड्रीम स्कूल का मंगलवार को पांचवा स्थापना दिवस सह वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक सुनीता यादव एवं उनके पति शिक्षक अवध किशोर यादव ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। उपस्थित लोगों का बच्चों ने अपने प्रस्तुति से मन मोह लिया। विद्यालय के इस पांचवे स्थापना दिवस के मौके पर उपस्थित अभिभावकों व गणमान्य लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। वही कार्यक्रम में चयनित छात्र छात्रा को विद्यालय प्रबंधन द्वारा मेडल, पठन-पाठन की सामग्री तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर निदेशक सुनीता यादव, शिक्षक अवध किशोर यादव, प्राचार्य सुनील सिंह, भागवतपुर पंचायत के सरपंच बिगन राय, वकील राय, शिक्षक यशवंत सिंह, हरेराम यादव, चंदन कुमार सिंह, राजी अहमद, संध्या कुमारी, अंजली कुमारी, मंजीत भुजेल, रवीश तमांग, कुमार जरनाल समेत सैकड़ों अभिभावक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। मंच संचालन प्राचार्य सुनील सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक अवध किशोर यादव ने किया।