बड़ी खबर छपरा से आ रही है। आपको बता दें कि बाइक और ट्रक की टक्कर हो गई। इस घटना में दो युवक की मौत हो गई है। वहीं एक युवक गंभीर रुप से घायल है।
घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दो युवकों में से एक की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई।
मृतकों की पहचान जलालपुर थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव निवासी गजेंद्र मिश्र के पुत्र अनूप कुमार मिश्र उर्फ गोलू एवं सुकसेना गांव निवासी मो. नवाज के रूप में की गई।
गंभीर रूप से घायल युवक जलालपुर थाना क्षेत्र के ही छोटकी संवरी निवासी अरुण शर्मा का पुत्र आर्यन कुमार है। तीनों एक ही बाइक से छपरा से जलालपुर लौट रहे थे।
युवक की मौत से गांव में मातमी माहौल बना है। वहीं, घर में स्वजन के रुदन-क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया है।
तीनों में गहरी दोस्ती, एक साथ पढ़ते थे
मिश्रवलिया गांव निवासी अनूप कुमार मिश्र उर्फ गोलू, सुकसेना गांव निवासी मो. नवाज एवं छोटकी संवरी निवासी आर्यन कुमार एक साथ पढ़ते थे।
स्कूली शिक्षा तीनों ने एक साथ जलालपुर में पूरी की थी और छपरा में आगे की पढ़ाई कर रहे थे। स्कूली दौर में तीनों के बीच बनी दोस्ती आज भी कायम थी। घटना के वक्त तीनों छपरा से जलालपुर लौट रहे थे।