तरैया, सारण।
तरैया थाना क्षेत्र के पचभिण्डा गांव निवासी अधिवक्ता शत्रुघन सिंह की पौत्री साक्षी कुमारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित मैट्रिक की परीक्षा में जिला में टॉप थ्री में स्थान बनाई है। रिजल्ट मिलते ही परिजनों व आसपास के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोग मिठाई लेकर उसके घर गए और आशीर्वाद दिया। बता दें 25 मार्च को बिहार बोर्ड द्वारा उसे साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था और तब से यह कयास लगाया जा रहा था साक्षी कुमारी बिहार टॉपर लिस्ट में शामिल होगी। परंतु वह 7 अंकों से पिछड़ गई और जिला टॉप लिस्ट में तीसरे स्थान पर अपना जगह बना ली। साक्षी को 469 अंक अर्थात 93.8% मार्क्स प्राप्त हुए हैं। साक्षी कुमारी अपने सफलता का श्रेय पिता पवन कुमार सिंह, दादा शत्रुघ्न सिंह अधिवक्ता, माता अर्चना देवी और दादी अमरावती देवी के अलावे विद्यालय के शिक्षक व एमजीटी के निदेशक मुकेश अभिनंदन समेत सभी शिक्षकों को दिया। वह आगे की पढ़ाई पूरी कर आईएएस बनने का लक्ष्य बताई। उसके सफलता पर परिवार के सभी सदस्यों समेत प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह बिक्कू, तरैया मुखिया संघ के अध्यक्ष व भागवतपुर पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार यादव, मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र सहनी, शिक्षक नवल किशोर राय, सुभाष कुमार, अर्जुन युवराज, अनिल राम, मुकेश अभिनंदन, सुमन कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह समेत अन्य गणमान्य लोगों ने बधाई दिया है।