तरैया, (सारण)
रामनवमी पूजा को लेकर शनिवार दोपहर में थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता तरैया सीओ अंकु गुप्ता एवं थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने किया। बैठक में रामनवमी पूजा, चैती छठ एवं रमजान को शांतिपूर्ण व आपसी सौहार्द के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही शराब पर रोकथाम के लिए विशेष कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया। सीओ ने कहा कि रामनवमी पूजा एवं जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है अगर किसी तरह की सूचना मिलती है तो प्रशासन को तुरंत सूचित करें। लहरिया कट बाइक चालकों पर विशेष ध्यान रहेंगी ऐसे लोगों पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करेंगी। बैठक में जिला पार्षद सदस्य हरिशंकर सिंह उर्फ हरि सिंह, सरपंच संघ के प्रदेश महासचिव सुनील कुमार तिवारी, सरपंच संघ के अध्यक्ष रवि सिंह उर्फ रविंद्र कुमार सिंह, पूर्व सरपंच नितेश कुमार सिंह, राजू सिंह, शत्रुघ्न महतो, रामनाथ राय, काशीनाथ सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।