कोचिंग के 210 परीक्षार्थियों में 190 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से पास किए इंटरमीडिएट की परीक्षा
तरैया, सारण।
प्रखंड के देवरिया रोड स्थित टीके कोचिंग के छात्रों ने इस बार के इंटरमीडिएट की परीक्षा में अच्छा रिजल्ट प्राप्त किया है। जानकारी के अनुसार कोचिंग के 210 परीक्षार्थियों ने इंटर में विज्ञान संकाय से परीक्षा दिया था जिसमें से 190 परीक्षार्थियों ने प्रथम श्रेणी से सफलता प्राप्त की है और शेष द्वितीय श्रेणी से। कोचिंग के निर्देशक तानु सिंह ने छात्र-छात्राओं के रिजल्ट पर प्रसन्नता व्यक्त की और मंगलवार को सफल छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। कोचिंग के छात्रों के रिजल्ट पर क्षेत्र में चर्चा है कि गत वर्ष से भी अच्छा रिजल्ट हुआ है। बच्चों ने कहा कि विगत कुछ वर्षों से अच्छे रिजल्ट के लिए टीके कोचिंग जानी जा रही है। पिछले साल भी इस कोचिंग के छात्र प्रखंड में टॉपर स्थान प्राप्त किए थे।
इस वर्ष जिन छात्र-छात्राओं का अच्छा रिजल्ट आया है उनमें प्रमुख हैं अंजली कुमारी 402 अंक, बिट्टू कुमार 384 अंक, मुस्कान कुमारी 380 अंक, दीक्षा कुमारी 372 अंक, विजेंद्र कुमारी 374 अंक, निक्की कुमारी 374 अंक। इनके अलावे अन्य छात्र छात्राओं ने अच्छा रिजल्ट प्राप्त किया है। कोचिंग के संचालक तानु सिंह ने इन सफल छात्र छात्राओं को सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।