छपरा, सारण
सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के कर्मठ प्रत्याशी रंजीत कुमार के समर्थन में आशुतोष मिश्रा एवं ज्योति भूषण सिंह के नेतृत्व में सोमवार को दिघवारा प्रखंड के माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं वित्त रहित कॉलेजों मे संपर्क अभियान जारी रहा। संपर्क अभियान के दौरान आशुतोष मिश्रा ने संबोधन में बताया कि इस बार परिवर्तन की बयार बह रही है। अगर कार्य के दृष्टिकोण से देखा जाए तो नियोजित शिक्षकों के हित में कोई कार्य प्रत्यक्ष रूप से दिखाई नहीं दे रहा। इस बार चारों तरफ परिवर्तन की लहर शिक्षकों में गूंज रही है। सभी शिक्षकों ने इस बार परिवर्तन का मन बना रखा है।
सभा को संबोधित करते हुए ज्योति भूषण सिंह ने बताया कि परिवर्तन के इस महाकुंभ में सभी शिक्षकों को 31 मार्च को मतदान करने के पहले दिल की आवाज सुनकर मतदान करने की आवश्यकता है। इस बार शिक्षकों को तीन वर्षों के लिए मौका मिला है। इस मौका को हाथ से न जाने दें।
प्रोफेसर रंजीत कुमार को भारी मतों से विजयी बनाएं जिससे कि आने वाले समय में सड़क से सदन तक की लड़ाई निश्चित रूप से हम सभी मिलकर लड़ेंगे। संपर्क अभियान में मुख्य रूप से अशुतोष कुमार मिश्रा, बबलू कुमार गुप्ता, पंकज कुमार, ज्योति भूषण सिंह, अमरेंद्र चौरसिया, रामकृष्ण, चंदन कुमार, सुजीत कुमार आदि उपस्थित थे।