तरैया, सारण।
सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत भागवतपुर पंचायत के नेवारी गांव निवासी व शिक्षक सुभाष कुमार यादव की पुत्री अदिति कुमारी ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के विज्ञान संकाय में बिहार में तृतीय स्थान प्राप्त की है। अदिति को कुल 500 अंक में 471 अंक अर्थात 94.2% अंक प्राप्त हुआ है। अदिति बिहार में तीसरा स्थान प्राप्त कर गांव, समाज, पंचायत, प्रखंड, जिला और राज्य का नाम रौशन की है। अदिति की इस सफलता की सूचना प्राप्त कर उसके परिजनों समेत पूरे गांव व क्षेत्र में खुशी का माहौल है। सभी उसे बधाई देने व मिठाई खिलाने के लिए घर पर पहुंच रहे हैं। उसके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
अदिति अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता समेंत सभी शिक्षकों को दिया। अदिति ने बताई की वह मैकडोनाल्ड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरिया की छात्रा रही है। स्कूल की क्लासेस के अलावे उन्होंने गांव में स्थित मां गायत्री ट्यूटोरियल कोचिंग संस्थान में शिक्षकों के सानिध्य में शिक्षा प्राप्त की। उन्होंने कहा कि आगे की पढ़ाई पूरी कर उसे यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करनी है और आईएएस ऑफिसर बनना है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी माहौल पैदा कर तथा गुरुजनों के मार्गदर्शन में पढ़ाई कर अच्छा रिजल्ट प्राप्त किया जा सकता है। बता दें इसके पूर्व मैट्रिक परीक्षा 2021 में भी अदिति को बिहार में सातवां स्थान प्राप्त हुआ था।
अदिति के शिक्षक पिता सुभाष कुमार यादव ने कहा कि मैंने कभी भी बेटा और बेटी में फर्क नहीं किया और जितना संभव हो सका बेटा बेटी की पढ़ाई में संसाधन उपलब्ध करवाया। अदिति की जुड़वा बहन अंकिता भी 435 अंक अर्थात 87% अंक प्राप्त की है। दोनों बहनों को क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने घर पहुंचकर बधाई व आशीर्वाद दिया तथा मुंह मीठा कराया।
बधाई देने वालों में तरैया मुखिया संघ के अध्यक्ष व भागवतपुर पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार यादव, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह विक्कू, एमजीटी के निदेशक मुकेश अभिनंदन, शिक्षक अर्जुन युवराज, नवल किशोर राय, मुक्तिनाथ महतो, सुरेंद्र प्रसाद यादव, मनोज सिंह, अनिल कुमार यादव, अनिल राम, आलोक कुमार सिंह अमीन, डॉ मनोज पंडित, मुखिया प्रतिनिधि वीर बहादुर राय, अनिल कुमार यादव, अशोक लाल समेत सैकड़ो अन्य गणमान्य लोगों का नाम शामिल है।