छपरा, सारण
सारण शिक्षक निर्वाचन उपचुनाव के प्रत्याशी रंजीत कुमार के साथ संपर्क अभियान में शामिल शिक्षकों ने शनिवार को रिविलगंज एवं मांझी प्रखंड के अंतर्गत आने वाले माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं वित्त रहित कॉलेज का दौरा किया ।सभी जगह शिक्षकों में गजब की उत्साह एवं अपार समर्थन देखने को मिला। माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने स्पष्ट रूप से श्री कुमार के समर्थन में मतदान करने का आश्वासन दिया। वहीं शिक्षकों ने कहा कि अभी नहीं तो कभी नहीं की तर्ज पर हम सब तैयार हैं और 3 वर्षों की सेवाकाल रंजीत कुमार को देने को तैयार हैं।
प्रमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षक नेता सुनील कुमार ने संपर्क अभियान के दौरान बताया कि सारण शिक्षक निर्वाचन उप चुनाव में नियोजित शिक्षकों ने संकल्प ले रखा है कि हर हाल में परिवर्तन करना है। कर्मठ, जुझारू, लगनशील शिक्षक नेता प्रोफेसर रणजीत कुमार के समर्थन में कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है। ज्योति भूषण सिंह ने बताया कि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के सभी जिलों में शिक्षकों के बीच राजतंत्र को समाप्त कर लोकतंत्र की बहाली के लिए चर्चा प्रारंभ हो गई है। प्रमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव विष्णु कुमार एवं शिक्षक नेता जितेन्द्र राम ने सभी शिक्षकों से अपील की है कि प्रोफेसर रंजीत कुमार को प्रथम वरीयता का मत देकर विजई बनाएं।