छपरा, सारण।
सारण प्रमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षक नेता सुजीत कुमार ने संपर्क अभियान के दौरान बताया कि सारण शिक्षक निर्वाचन उप चुनाव में नियोजित शिक्षकों ने संकल्प ले रखा है कि हर हाल में परिवर्तन करना है। कर्मठ, जुझारू, लगनशील शिक्षक नेता प्रो. रणजीत कुमार के समर्थन में शिक्षक धीरे-धीरे गोलबंद होने लगे हैं। सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के सभी जिलों में शिक्षकों के बीच राजतंत्र को समाप्त कर लोकतंत्र की बहाली के लिए चर्चा प्रारंभ हो गई है।
शिक्षक नेता सुजीत कुमार ने बताया कि भिन्न-भिन्न विद्यालयों में प्रो. रंजीत कुमार के समर्थन में शिक्षकों ने आवाज उठाना प्रारंभ कर दी है। प्रो. रंजीत कुमार के लिए शिक्षक अपने साथियों के बीच टोली बनाकर अपील करना भी प्रारंभ कर दी है। ऐसी परिवर्तन की लहर पूर्व में किसी चुनाव में देखने को नहीं मिली है। इस बार निश्चित रूप से अच्छे उम्मीदवार के रूप में प्रो. रंजीत कुमार की जीत तय मानी जा रही है। प्रमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव विष्णु कुमार एवं शिक्षक नेता आशुतोष कुमार ने सभी शिक्षकों से अपील की है कि प्रो. रंजीत कुमार को प्रथम वरीयता का मत देकर उन्हें भारी मतों के अंतर से विजयी बनाएं।