सीवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र स्थित मैरवा ओवरब्रिज के पास गुरुवार को हुए सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तीनों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
पुलिस के मुताबिक तीनों युवक एक ही साइकिल पर मैरवा ओवरब्रिज की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही डंपर ने अपना नियंत्रण खो दिया और तीनों युवकों को कुचल दिया। हादसे में मौके पर ही तीनों युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद डायल 112 की टीम ने एंबुलेंस मंगाकर युवकों को मैरवा रेफरल अस्पताल ले जाया गया।
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया है। घटना से गुस्साए मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया और जमकर हंगामा मचाया। आक्रोशित लोग लगातार डंपर चालक की गिरफ्तारी और मृतक के परिवार के लिए मुआवजे की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे थे।हंगामें की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।