पांच वर्षों से रसोइयों को नही मिल रहा है मानदेय
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के मध्य विद्यालय धेनुकी में कार्यरत रसोइयों को तकनीकी खामियों के चलते पांच वर्षों से मानदेय नही मिल रहा है।
व्यवस्था से नाराज रसोइयों ने विद्यालय में जड़ दिया ताला
नाराज रसोइयों का कहना था कि मानदेय का इंतजार करते पांच वर्ष बीत गए इस बार होली में मानदेय मिलने की बात कही गई थी लेकिन होली बीत जाने के बाद भी भुगतान प्राप्त नहीं हुआ इस मामले में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने बताया कि कागजाती गड़बड़ियों की वजह से इन लोगों का मानदेय रुका हुआ है।
विभागीय स्तर पर इन लोगों के बैंक के स्टेटमेंट की मांग की गई थी लेकिन इनलोगों द्वारा बैंक स्टेटमेंट अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया है।
विद्यालय में रसोईयों के द्वारा ताला जड़ देने की जानकारी के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि विद्यालय पहुँचे एवं समझा बुझाकर विद्यालय का ताला खुलवाया हालांकि रसोईयों की नाराजगी के कारण विद्यालय में मध्यान भोजन नहीं बन सका जिससे विद्यालय के बच्चे मध्यान भोजन खाने से वंचित रह गए। इस संबंध में पीएम पोषण योजना के प्रखंड साधनसेवी अरविंद कुमार ने बताया कि रसोईयों के खातों को सुधारा जा रहा है।बहुत जल्द इनलोगो का भुगतान हो जाएगा।