तरैया, (सारण)
तरैया थाना क्षेत्र के राजवाड़ा गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला राजवाड़ा गांव निवासी प्रमोद प्रसाद की पत्नी विजान्ति देवी है, जिसका प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में किया गया। इस संबंध में पीड़ित महिला ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें सुरेंद्र महतो, सोनू कुमार, विक्की कुमार, प्रिंस कुमार, सुमन देवी, नंदिनी देवी को आरोपित किया गया है। पीड़ित महिला का आरोप है कि वह अपने दरवाजे पर थी उसी समय आरोपीगण अपने हाथों में लाठी डंडा व लोहे का रड व तलवार लेकर आए और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर जान मारने की नीयत उनपर हमला कर दिए। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। बीच-बचाव करने आए परिवार के अन्य सदस्य तो उन लोगों को भी आरोपियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट के दौरान आरोपियों ने महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र व कान से झुमका नोच लिया। आवाज सुनकर आसपास के लोग आए और बीच-बचाव कर मामले को शांत कराए तथा घायल महिला को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल तरैया में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां महिला का इलाज चल रहा है। इधर पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।